व्यवस्था की विसंगति

होमगार्डस् के एरियर के भुगतान मेें कार्यालय जिला कमाण्डेन्ट होमगार्डस् द्वारा की गयी अनिमियताओं और गड़बड़ियों को छुपाने के लिए ही होमगार्डस् मुख्यालय के अधिकारी , होमगार्डस् स्वयंसेवकों/मानदेय अधिकारियों को एरियर के रूप में भुगतान की गयी और बकाया धनराशि  की सूचना प्रदान करने के स्थान पर दबाव बनाने के लिए अपने पदीय और संवैधानिक अधिकारो  का कर रहे है दुरूपयोग 

 केशव सिंह वित्त नियंत्रक , उत्तर प्रदेश  , होमगार्डस् मुख्यालय , जेल रोड , लखनऊ के पत्र संख्या 19 दिनांक: 04.01.2021 द्वारा स्टाफ अधिकारी / आहरण एवं वितरण अधिकारी होमगार्डस् मुख्यालय और समस्त जिला कमाण्डेन्ट / आहरण एवं वितरण अधिकारियो को पत्र संख्या: 11005 / बजट -17 /2020 दिनांकः 29.12.2020 के बिन्दु-3 पर अंकित निर्देश  के अनुसार होमगार्डस् के भुगतान की सूचना केशव सिंह को प्राप्त न होने के कारण भुगतान का विवरण दिनांक: 05.01.2021 तक प्रत्येक दशा  में ई0मेल fc-hghq.lu@up.gov.in पर भेजने के निर्देश  जारी किए गये थे। उपरोक्त के बाद भी  जिला होमगार्डस् कार्यालयों और मुख्यालय द्वारा एरियर भुगतान के सम्बन्ध में गड़बड़ियों की शिकायतों का निवारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित करने के स्थान पर उन्हें चुप करने के लिए एव दबाव बनाने के लिए मिल रही तमाम शिकायतो की सत्यता जाँचने के लिए

श्री विजय सिंह , पूर्व सहायक कम्पनी कमाण्डर , कम्पनी न0 23 होमगार्डस् कानपुर/सम्पादक , होमगार्ड प्रहरी राष्ट्रीय हिन्दी पाक्षिक समााचार पत्र ने जन सूचना अधिकारी , होमगार्डस् मुख्यालय लखनऊ को सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दिनांक: 29.06.2021 को अवेदन पत्र प्रेषित कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश  के अनुपालन में , कितने माह का एरियर भुगतान किया गया है , कितने माह का एरियर बकाया है और भुगतान हेतु सृजित / समरियों की छायाप्रति प्रदान करने का अनुरोध किया था। उपरोक्त के बाद मुख्यालय से प्राप्त सूचना पत्रांक संख्या 8733 दिनांक: 07.10.2021 के साथ श्री विजय सिंह को उपरोक्त आवेदन पत्र में माँगी गयी सूचना एवं अभिलेख तो प्रदान नहीं किए गये , किन्तु एरियर भुगतान की सूचना चाहने वालों को  डरा धमका कर दबाव बनाने की शिकायतो  को सत्य प्रमाणित करने के प्रमाण के अकाट्य साक्ष्य अवश्य मुख्यालय से प्राप्त हो गया था। श्री

 विजय सिंह ने मुख्यालय के दबाव को नकार कर अवनीष कुमार सिंह , सहायक जन सूचना अधिकारी , होमगार्डस् मुख्यालय को दिनांकः 19.10.2021 को प्रेषित किया और जन सूचना अधिकारी / जिला कमाण्डेन्ट , होमगार्डस् कानपुर नगर को भी सूचना का अधिकार अधिकार अधिनियम के अंर्तगत दिनांक: 19.10.2021 को आवेदन पत्र प्रेषित कर भुगतान किए गये एरियर और बकाया एरियर की जानकारी प्रदान करने का अनुरोध भी किया है। देखना यह है कि अवनीष कुमार सिंह अब भी श्री विजय सिंह द्वारा चाही गयी सूचना / अभिलेख प्रदान करने के लिए अपने पदीय संवैधानिक अधिकारो का सद्उपयोग करते है अथवा दबाव बनाने के लिए फिर कोई नया तरीका तलाश  करते है? देखना यह भी है

 कि जिला कमाण्डेन्ट/जन सूचना अधिकारी कानपुर नगर भी श्री विजय सिंह को भुगतान किए गये एरियर और बकाया एरियर की सूचना प्रदान करते है अथवा वो भी अवनीष कुमार सिंह की तरह ही सूचना और अभिलेख प्रदान करने के स्थान पर दबाव बनाने के लिए कोई और तरीका तलाश  करते है। 

 बडा सवाल यह है कि होमगार्डस् मुख्यालय और जिला होमगार्डस् कार्यालय , होमगार्डस् स्वयंसेवक और मानदेय अधिकारियों को भुगतान किए गये एरियर और बकाया एरियर की सूचना प्रदान क्यो नहीं करना चाहते है? क्या होमगार्डस् स्वयंसेवको और मानदेय अधिकारियो के एरियर भुगतान में की गयी गडबडियो को छुपाने के लिए ही मुख्यालय और जिला कार्यालयो में पदस्थ अधिकरी अपने पदीय और संवैधानिक अधिकारो , कर्तव्यो एवं  दायित्वों की अवहेलना कर रहे है

अपने एरियर के भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने के लिए भटक रहे होमगार्डस् स्वयंसेवकों/मानदेय अधिकारियो के हित में श्री विजय सिंह द्वारा किए गये पत्राचार को समाचार  के साथ इस उद्देष्य से प्रदर्शित किया   जा रहा है कि कोई भी होमगार्ड स्वयंसेवक/मानदेय अधिकारी अपने एरियर के सम्बन्ध में श्री विजय सिंह द्वारा किए गये पत्राचार का अवलोकन कर सूचनाऐ  प्राप्त कर सकता हैं    











Comments